आह! अन्तिम रात वह,
बैठी रहीं तुम पास मेरे,
शीश कांधे पर धरे,
घन कुन्तलों से गात घेरे,
क्षीण स्वर में कहा था,
"अब कब मिलेंगे ?"
आज के बिछुड़े न जाने कब मिलेंगे ?
"कब मिलेंगे", पूछ्ता मैं, विश्व से जब विरह कातर,
"कब मिलेंगे", गूँजते प्रतिध्वनिनिनादित व्योम सागर,
"कब मिलेंगे", प्रश्न उत्तर "कब मिलेंगे"!
आज के बिछुड़े न जाने कब मिलेंगे?
बैठी रहीं तुम पास मेरे,
शीश कांधे पर धरे,
घन कुन्तलों से गात घेरे,
क्षीण स्वर में कहा था,
"अब कब मिलेंगे ?"
आज के बिछुड़े न जाने कब मिलेंगे ?
"कब मिलेंगे", पूछ्ता मैं, विश्व से जब विरह कातर,
"कब मिलेंगे", गूँजते प्रतिध्वनिनिनादित व्योम सागर,
"कब मिलेंगे", प्रश्न उत्तर "कब मिलेंगे"!
आज के बिछुड़े न जाने कब मिलेंगे?
No comments:
Post a Comment